IT विभाग ने की OXFAM, CPR और IPSMF के कार्यालयों पर छापेमारी| IT Raid| Income Tax| Godi Media| Modi

2022-09-07 10

खबरों के अनुसार आयकर विभाग प्रमुख थिंक टैंक, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR), ऑक्सफैम इंडिया और इंडिपेंडेंट एंड पब्लिक-स्पिरिटेड मीडिया फाउंडेशन (IPSMF) के कार्यालयों पर छापेमारी कर रहा है.

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि ये छापे हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित अन्य जगहों पर एक साथ तलाशी से जुड़े हैं. आयकर विभाग कई जगहों पर ’20 से अधिक पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के फंडिंग’ को लेकर छापेमारी कर रहा है.

#ITRaid #OXFAM #CPR #IPSMF #NDTV #Adani #GodiMedia #IncomeTaxRaid #HWNews